उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री हरक सिंह को हटाने के बाद वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड की 7 नवंबर को पहली बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा - उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड

विवादों में घिरे कर्मकार कल्याण बोर्ड के पुनर्गठन के बाद अब इसकी पहली बैठक की तारीख तय कर दी गई है. अब 7 नवंबर को बोर्ड की पहली बैठक होने जा रही है.

Dehradun Latest News
कर्मकार कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन

By

Published : Nov 5, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 4:44 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की पहली बैठक 7 नवंबर को होने जा रही है. बोर्ड को नया स्वरूप देने के बाद इस पहली बैठक में कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा होगी, लेकिन इसमें अब तक हुई खरीद और गायब हुई फाइलों पर भी मंथन संभव है.

पिछले कई दिनों से विवादों में घिरे कर्मकार कल्याण बोर्ड के पुनर्गठन के बाद अब इसकी पहली बैठक की तारीख तय कर दी गई है. राज्य में 7 नवंबर को यह पहली बैठक होगी, जिसमें बोर्ड के कामों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. खास बात यह है कि बोर्ड की बैठक में पुरानी खरीद को लेकर जांच से जुड़े कुछ फैसले भी संभव है. साथ ही बोर्ड में पुरानी खरीद को लेकर पूरा ब्योरा भी रखा जा सकता है. यही नहीं, अब तक हुए कामों और खरीद को लेकर गायब बताई जा रही फाइलों का भी विवरण बोर्ड की बैठक में आना संभव है.

पढ़ें-पहाड़ की बेटी हकीकत से हुई रूबरू तो लिख डाला पलायन पर उपन्यास

बता दें, कर्मकार कल्याण बोर्ड पिछले लंबे समय से विवादों में चल रहा है और बोर्ड के अध्यक्ष पद से हरक सिंह रावत को हटाए जाने के बाद से ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह नाराज भी चल रहे हैं. उधर, बोर्ड से हरक सिंह के सभी करीबी पदाधिकारियों को भी हटा दिया गया है. ऐसे में पिछले बोर्ड के कामों का हिसाब इस बोर्ड में लाया जाएगा.

कथित साइकिल घोटाले पर भी बोर्ड में चर्चा संभव

कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा बांटी गई साइकिलों की भी जांच चल रही है. खुद देहरादून के जिलाधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. ऐसे में साइकिलों की खरीद और बंटवाने पर उठे सवालों के बाद इसकी पूरी डिटेल बोर्ड में रखी जा सकती है. भविष्य में इस तरह की खरीद को लेकर कोई नया निर्णय हो सकता है.

Last Updated : Nov 5, 2020, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details