उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सत्याल की एक हफ्ते में होगी छुट्टी! - कर्मकार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष शमशेर सत्याल

खबर है कि शमशेर सिंह सत्याल को अगले एक हफ्ते में हटाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मन भी बना लिया है.

शमशेर सत्याल की होगी छुट्टी
शमशेर सत्याल की होगी छुट्टी

By

Published : Jul 4, 2021, 10:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड को लेकर पिछले लंबे समय से चला आ रहा विवाद जल्द ही खत्म होने जा रहा है. खबर है कि अगले एक हफ्ते में कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल को हटाया जा सकता है. शमशेर से हरक सिंह रावत की नाराजगी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द निर्णय लेने जा रहे हैं.

प्रदेश में नाक की लड़ाई बनी कर्मकार कल्याण बोर्ड पर आखिरकार अंतिम फैसला होने की उम्मीद है. खबर है कि शमशेर सिंह सत्याल को अगले एक हफ्ते में हटाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मन भी बना लिया है. ऐसे में जल्द ही कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद को लेकर चला आ रहा विवाद खत्म होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:धामी कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न, युवाओं को रोजगार दिए जाने पर चर्चा

आपको बता दें कि कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी हैं. वहीं, पिछले लंबे समय से हरक सिंह रावत शमशेर सिंह सत्याल को पद से हटाए जाने की मांग करते आए हैं, लेकिन तीरथ सरकार में शमशेर सिंह को नहीं हटाए जाने से वह खासे नाराज चले रहे थे. ऐसे में अब पुष्कर सिंह धामी जल्द ही इस मामले में अंतिम फैसला लेते हुए अगले हफ्ते तक शमशेर सिंह सत्याल को अध्यक्ष पद से हटा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details