डोइवाला: होली का त्योहार आते ही लोग खरीदारी में लगे हुए है. लेकिन डोइवाला शुगर मिल के कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. जिससे उनको घर खर्च तक चलाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर शुगर मिल में धरना प्रदर्शन किया और मिल प्रशासन से वेतन दिलाने की मांग की है.
शुगर मिल के 600 कर्मचारियों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन, बेरंग ना हो जाए होली का त्योहार
लेकिन डोइवाला शुगर मिल के कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा है.कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर शुगर मिल में धरना प्रदर्शन किया और मिल प्रशासन से वेतन दिलाने की मांग की है.
आपको बता दें कि, चीनी मिल के 600 कर्मचारियों को पिछले 3 महीने से तनख्वाह नहीं मिली है, जिसके चलते कर्मचारियों को घर चलाना मुश्किल हो गया है. वहीं त्योहार के बेरंग होने का गम सता रहा है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर दो दिनों के अंदर कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला तो वे मिल गेट पर ताला लगाकर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.
वहीं शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने कहा कि ,उनकी शासन से वार्ता चल रही है. जल्द ही कर्मचारियों को वेतन दे दिया जाएगा.