देहरादून:कुश्ती फेडरेशन के प्रमुख बृजभूषण के खिलाफ जनवादी संगठन सड़कों पर उतर पड़े हैं. महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के विरोध में आज सीटू एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद बृजभूषण का पुतला दहन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम साथी पहलवानों का पूरा समर्थन करते हैं जो एक शक्तिशाली और प्रभावशाली यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सीटू देहरादून के जिला सचिव लेखराज का कहना है कि अभी हाल ही में सीटू, एसएफआई, एआईकेएस की एक टीम ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलकर समर्थन प्रदान किया है.
महिला पहलवानों के समर्थन में उतरा जनवादी संगठन सीटू, बृजभूषण का पुतला जलाया - वूमेन एसोसिएशन की राज्य सचिव दमयंती नेगी
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के विरोध में सीटू एसएफआई कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ विरोध किया. इसके साथ ही आक्रोश व्यक्त करते हुये सांसद का पुतला दहन किया गया. एसएफआई उत्तराखंड ने इस मामले में बृजभूषण के खिलाफ सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की है.
सरकार से की कार्रवाई की मांग: उन्होंने बताया कि हम केंद्र सरकार की इस मुद्दे पर की गई कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं. और बृजभूषण सिंह के तत्काल इस्तीफे की मांग उठाते हैं. वहीं एसएफआई उत्तराखंड के राज्य सचिव हिमांशु चौहान ने बताया कि देश की शीर्ष महिला पहलवान बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में एसएफआई छात्रों को लंबित करके और अनेकों संगठनों के साथ मिलकर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:देहरादून में आशा फैसिलिटेटरों ने भरी हुंकार, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
सरकार नहीं दे रही ध्यान: वहीं ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमेन एसोसिएशन की राज्य सचिव दमयंती नेगी ने कहा कि आज के दिन जनवादी संगठनों के द्वारा यह प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा है जो भाजपा सरकार की नीतियों से आहत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लगातार खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. और सरकार से यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं. लेकिन सरकार उस पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने से बच रही है.