मसूरी: गलवान घाटी में अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चीनी सामान की होली जलाई.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चाइना के राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि चाइना लगातार भारत से छल करता रहा है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने भारत सरकार से जल्द चाइना को जवाब देने की मांग की. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत में चाइनीज सामान को बेचना बंद करना है. अगर कोई बेचेगा तो उसके खिलाफ भी विरोध कार्रवाई की जाएगी.