उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जौनसार बावर की लाइफलाइन संवार रहे श्रमिकों को 6 महीने से नहीं मिला मानदेय, लगाई गुहार - जौनसार बावर की लाइफलाइन

कालसी चकराता मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग में आउटसोर्स ठेकेदार के माध्यम से 22 श्रमिक कार्यरत हैं, लेकिन उन्हें 6 महीने से मानदेय नहीं मिला है. जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने ठेकेदार और लोनिवि से मानदेय भुगतान की गुहार लगाई है.

Public Works Department Sahiya
लोक निर्माण विभाग साहिया

By

Published : Oct 12, 2022, 1:44 PM IST

विकासनगरःजौनसार बावर की लाइफलाइन कालसी चकराता मोटर मार्ग (Kalsi Chakrata Road) पर लोनिवि के अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों को 6 महीने से मानदेय नहीं मिला है. ये सभी श्रमिक आउटसोर्सिंग के जरिए ठेकेदार के माध्यम से रखे गए हैं. मानदेय न मिलने से उनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है.

दरअसल, कालसी चकराता मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग हर साल आउटसोर्सिंग के जरिए ठेकेदार के माध्यम श्रमिकों को मार्ग की देखरेख और साफ सफाई के लिए रखता है. कालसी चकराता मोटर मार्ग करीब 42 किलोमीटर लंबा है. यहां लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर मार्ग की मॉनिटरिंग करते हैं तो वहीं इस मार्ग पर आउटसोर्स के जरिए 2 मेट और 19 श्रमिकों के माध्यम से मार्ग की नाली की सफाई, मलबा आदि हटाने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ेंःघड़ी मैकेनिक ने अपने शौक के लिए बना डाला संग्रहालय, 100 साल से अधिक पुराने सामान मौजूद

खासकर बरसात के दिनों में उनकी चुनौतियां और कार्यभार बढ़ जाता है, लेकिन बीते 6 महीने से मार्ग पर कार्यरत श्रमिकों को मानदेय नहीं मिला है. जबकि, आउटसोर्स ठेकेदार का अनुबंध लोक निर्माण विभाग से 9 सितंबर को समाप्त हो गया है. जिसके चलते बीते एक माह से मार्ग पर कोई भी श्रमिक कार्यरत नहीं है. जिस कारण से मार्ग के सफाई भी नहीं हो पा रही है.

क्या बोले अधिकारी?लोक निर्माण विभाग साहिया (Public Works Department Sahiya) के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने कहा कि आउटसोर्स के जरिए ठेकेदार के माध्यम से श्रमिकों को रखा जाता है. ठेकेदार का अनुबंध 9 सितंबर को समाप्त हो चुका है. अगला अनुबंध प्रस्तावित है. विभाग की ओर से अक्टूबर महीने में आंशिक भुगतान किया जा चुका है. अभी भुगतान की प्रक्रिया जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details