विकासनगरःजौनसार बावर की लाइफलाइन कालसी चकराता मोटर मार्ग (Kalsi Chakrata Road) पर लोनिवि के अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों को 6 महीने से मानदेय नहीं मिला है. ये सभी श्रमिक आउटसोर्सिंग के जरिए ठेकेदार के माध्यम से रखे गए हैं. मानदेय न मिलने से उनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है.
दरअसल, कालसी चकराता मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग हर साल आउटसोर्सिंग के जरिए ठेकेदार के माध्यम श्रमिकों को मार्ग की देखरेख और साफ सफाई के लिए रखता है. कालसी चकराता मोटर मार्ग करीब 42 किलोमीटर लंबा है. यहां लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर मार्ग की मॉनिटरिंग करते हैं तो वहीं इस मार्ग पर आउटसोर्स के जरिए 2 मेट और 19 श्रमिकों के माध्यम से मार्ग की नाली की सफाई, मलबा आदि हटाने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ेंःघड़ी मैकेनिक ने अपने शौक के लिए बना डाला संग्रहालय, 100 साल से अधिक पुराने सामान मौजूद