उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः डोईवाला शुगर मिल में फंसे कई राज्यों के मजदूरों की हुई घर वापसी - Sugar Mill Executive Director Manmohan Singh Rawat

लॉकडाउन के कारण डोईवाला शुगर मिल में फंसे 170 मजदूरों को मिल प्रशासन ने उनके घरों को रवाना कर दिया है.

Doiwala
डोईवाला शुगर मिल में फंसे 170 मजदूरों की हुई घर वापसी

By

Published : May 12, 2020, 4:52 PM IST

Updated : May 12, 2020, 6:38 PM IST

डोईवाला: लॉकडाउन के कारण डोईवाला शुगर मिल में फंसे 170 मजदूरों को मिल प्रशासन ने वापस उनके घरों को रवाना कर दिया है. बता दें, विभिन्न राज्यों से सीजनल मजदूर कर्मचारी डोईवाला शुगर मिल में कार्य करने के लिए आते हैं और शुगर मिल का पेराई सत्र खत्म होने पर अपने राज्यों में वापस चले जाते हैं, लेकिन इस बार यह सैकड़ों मजदूर लॉकडाउन में यहीं फंस गए और घर वापस नहीं जा पाए, जिनको अब डोईवाला चीनी मिल प्रशासन ने वापस घर भेजने की व्यवस्था की और बसों के माध्यम से सभी को उनके राज्य में भेजा गया.

डोईवाला शुगर मिल में फंसे कई राज्यों के मजदूरों की हुई घर वापसी

वहीं, शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि डोईवाला शुगर मिल में सैकड़ों कर्मचारी लॉकडाउन की वजह से यहीं फंस गए थे और अपने राज्य वापस नहीं जा पाए थे, ऐसे 170 मजदूरों को उनके मेडिकल चेकअप के बाद उनके राज्यों में भेजा गया है, इनमें कुछ मजदूर जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, बिहार आदि राज्यों से थे जिनको बसों के जरिए भेजा गया है.

पढ़े-लॉकडाउन तोड़ने में ऊधम सिंह नगर जिला अव्वल, कुमाऊं मंडल में 9,005 हुए गिरफ्तार

वहीं सभी मजदूर कर्मचारियों ने चीनी मिल प्रशासन के इस कार्य के लिए आभार जताया है, उनका कहना है कि वह लॉकडाउन के बाद अपने राज्यों में नहीं जा पा रहे थे, जिसकी वजह से उनको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब वे शुगर मिल प्रशासन के व्यवस्था के जरिए अपने घर वापस जा रहे हैं.

Last Updated : May 12, 2020, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details