देहरादून: हर साल 1 मई के दिन विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है. यह दिन उन मजदूरों के अधिकारों के लिए समर्पित है, जो दिन-रात कड़ी मेहनत कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत मजदूर दिवस के मौके पर आपका ध्यान उन मजदूरों की ओर ले जाना चाहता है, जो लॉकडाउन के बीच भी सड़कों पर मजदूरी करने में जुटे हुए हैं. इसका कारण सिर्फ यह है कि यह मजदूर हैं और रोजी-रोटी के खातिर मजबूर हैं.
गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी के बीच जारी लॉकडाउन के चलते एक तरफ हम और आप अपने घरों में कैद हैं तो वहीं, दूसरी तरफ मजदूर वर्ग लॉकडाउन के बीच भी सड़कों पर रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है. प्रदेश की राजधानी देहरादून की सड़कों पर लॉकडाउन के दौरान मजदूरी कर रहे कुछ ऐसे ही मजदूरों का आज हमने हाल जाना. इस दौरान हमने पाया की इनमें से अधिकतर मजदूर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों से रोजी-रोटी के लिए यहां पहुंचे हैं.