देहरादून:थाना वसंत विहार (Dehradun Police Station Vasant Vihar) क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिन एक स्कूल की दीवार (school wall collapse) गिरने से मलबे में 2 मजदूर दब गए थे. आनन-फानन में अन्य मजदूरों द्वारा दोनों घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. जिसमें से देर रात एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
गौर हो कि सोमवार को वसंत विहार क्षेत्र के द्रोण स्कूल में दो मजदूर कृष्णा और मोजितशेख दीवार तोड़ रहे थे,उसी दौरान दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई और मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. अन्य मजदूरों द्वारा दोनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की.