ऋषिकेश: शिवपुरी चौकी के पास रेलवे सुरंग में काम करते वक्त एक मजदूर के ऊपर मलबा गिर गया. घटना में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन फानन में ऋषिकेश के सरकारी अस्पतला में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स रेफर कर दिया. वहीं, एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानकारी अनुसार शिवपुरी चौकी और गुलर के बीच बन रही रेलवे सुरंग में रात के वक्त मजदूर काम कर रहा था. तभी अचानक सुरंग में पहाड़ से टूटकर मलबा आया, जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि सुबह एलएनटी कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने इसकी सूचना दी.