डोईवालाःदेहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे पर देर रात हादसा (Accident on the runway of Jolly Grant airport) हो गया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले पर एयरपोर्ट प्रशासन जांच कर रहा है.
जौलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे पर हादसा, डंपर की चपेट में आने से मजदूर की मौत
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे पर डंपर की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई. एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.
मामले के तहत, देर रात करीब ढाई बजे एयरपोर्ट के रनवे पर डंपर और दूसरे भारी वाहनों से एयरपोर्ट मरम्मत के लिए सामान ले जाया जा रहा था. तभी रनवे पर सो रहे 2 मजदूरों को डंपर ने अपनी चपेट (Worker dies after being hit by dumper) में ले लिया. डंपर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः गंगोत्री हाईवे पर महाराष्ट्र के यात्रियों का टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 13 घायल
बता दें कि एयरपोर्ट रनवे पर कुछ दिनों से रात को मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. यह मरम्मत का कार्य रात में किया जाता है. क्योंकि दिन में विमानों की आवाजाही रहती है. आवाजाही बंद होने के बाद ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि जांच जारी है.