डोईवाला:लंबे इंतजार के बाद डोईवाला में श्रमिक कार्ड बनाने का कार्य शुरू हो गया है. ये श्रमिक कार्ड सभी कॉमन सर्विस सेंटर में बनाए जा रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने श्रमिक कार्ड बनाए जाने पर खुशी में मिठाई बांटी और इसे श्रमिकों की जीत भी बताया. वहीं, कॉमन सर्विस सेंटर में श्रमिक कार्ड बनने पर पारदर्शिता के लिए दलालों पर भी रोक लगाई गई है.
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने बताया कि श्रमिक कार्ड धारकों को डोईवाला के सभी सेंटर में बनाने के लिए करीब एक साल से आंदोलन किया जा रहा था. श्रमिकों से श्रमिक कार्ड के नाम पर मोटी रकम दलालों द्वारा वसूली जा रही थी. श्रमिकों के लिए कार्ड बनाने के लिए देहरादून के चक्कर काटने पड़ रहे थे, लेकिन काफी संघर्ष के बाद अब कॉमन सर्विस सेंटर में श्रमिक कार्ड बनाए जाने शुरू हो गए हैं. जिससे अब श्रमिकों की दौड़-भाग तो बचेगी ही साथ ही दलालों से भी छुटकारा मिलेगा.