देहरादून: प्रदेश में नई शिक्षा नीति को लेकर कवायद तेज हो गई है. जिसको लेकर विभागीय अधिकारियों को तलब कर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने नई शिक्षा नीति को लेकर जल्द मसौदा तैयार करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद इसे केंद्र को भेजा जाएगा.
नई शिक्षा नीति पर काम कर रही सरकार साथ ही बैठक में स्नातक स्तर पर प्रवेश को लेकर सामने आने वाली सीटों की समस्या का समाधान करने के भी निर्देश दिये गये हैं. अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि 18 महाविद्यालयों में मुख्य रूप से समस्या को चिन्हित किया गया है.
पढ़ें-अल्मोड़ा: बारिश के कारण आधा दर्जन सड़कें बंद, 4 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त
प्रवेश संबंधी सीटों की समस्या का सामना करने वालों में गोपेश्वर, लोहाघाट, टनकपुर, गंगोहाट, पिथौरागढ़, बागेश्वर, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, गरुड़, खटीमा, रामनगर, मंगलौर, बाजपुर, पाटी, चम्पावत, ऋषिकेश, सितारगंज महाविद्यालय शामिल हैं. जहां आवश्यकता के अनुरूप 10 प्रतिशत कमजोर वर्गों के आरक्षण के बाद 10 प्रतिशत सीटों में वृद्धि की जाएगी. इसके अलावा कुलपति और शिक्षा निदेशक की सहमति पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त सीटों की वृद्धि भी की जायेगी. इसके अलावा प्रवेश संबंधी दबाव को कम करने के लिए खटीमा, हल्द्वानी, रुद्रपुर, ऋषिकेश जैसे महाविद्यालयों में शाम को क्लास देने का भी निर्णय लिया गया है.