श्रीनगर:सरकार की महत्वपूर्व ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलमार्ग प्रोजेक्ट पर कार्य जोरों पर चल रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलमार्ग परियोजना के अंतर्गत जीएनटीआई मैदान से सटे हिस्से में भूमि समतलीकरण का काम शुरू हो गया है. प्रथम चरण में यहां कार्यदायी संस्था अस्थायी आवास एवं आवासीय परिसरों का निर्माण किया जा रहा है.
इसके बाद यहां सुरंग निर्माण की मशीन लायी जाएगी और एक माह में सुरंग खुदाई का काम शुरू किया जाएगा. श्रीनगर डूंगरी पंथ सुरंग का निर्माण कार्य लगभग चार साल में पूरा होना है. आईटीआई की भूमि को रेल विकास निगम लिमिटेड ने रेल कार्य के लिए अधीकृत किया है. वर्तमान में अलकनंदा नदी के ऊपर रेल पुल ओर मोटर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है.