देहरादून: उत्तराखंड में किसानों के लिए खेती में आधारभूत सुविधाएं जुटाने पर काम शुरू हो गया है. खेती से जुड़ी तमाम आधारभूत व्यवस्थाओं को जुटाने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान योजना शुरू करने के लिए कृषि विभाग तैयारियां कर रहा है.
यूं तो राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का संचालन किया जा रहा है और इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के लिए जरूरी आधारभूत सुविधाओं को भी जुटाने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन बावजूद इसके प्रदेश के दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थापना से जुड़े मसलों पर काफी काम बाकी है. खेती में इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री किसान योजना की घोषणा की थी, जिस पर कृषि विभाग ने अब काम शुरू कर दिया है.