देहरादूनःदून मेडिकल कॉलेज (Doon Medical College) के इंटर्न डॉक्टर मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं. वहीं अब कांग्रेस ने भी एमबीबीएस (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) छात्र-छात्राओं की मांग को जायज ठहराते हुए उनका समर्थन किया है.
दून मेडिकल कॉलेज के 136 इंटर्न डॉक्टर्स का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलनरत इंटर्न मेडिकल कॉलेज कैंपस परिसर में भीषण गर्मी के बीच तंबू लगाकर बैठे रहे. इंटर्न डॉक्टरों का कहना है कि जब तक शासन की ओर से उन्हें मानदेय बढ़ाने का लिखित आश्वासन नहीं मिलता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
दून मेडिकल कॉलेज की इंटर्न डॉक्टर का कहना है कि वे बीते कई दिनों से मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन पर हैं. लेकिन शासन उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रहा है. इंटर्न एमबीबीएस डॉक्टर का कहना है कि पिछले 10 सालों से उन्हें 7500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है जो श्रमिकों की दैनिक मजदूरी से भी कम है.
15 जून को भेजा था ज्ञापन
उन्होंने बताया कि हमने शासन को 15 जून 2021 को एक ज्ञापन सौंपा था. जिसका अभी तक कोई उत्तर नहीं मिला है. इंटर्न छात्रा का कहना है कि जब तक शासन की ओर से उन्हें मानदेय बढ़ाने का लिखित आश्वासन नहीं मिलता है. तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा.