देहरादून: 3 मार्च से होने वाले बजट सत्र से पहले भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में कार्यमंत्रणा समिति की एक अहम बैठक हुई. बैठक में सत्र के दौरान होने वाले कामकाज पर मंथन किया गया. सत्र के पहले राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का अभिभाषण होगा.
बजट सत्र के दूसरे दिन 4 मार्च को सदन में पेश होने वाले विधेयकों के स्वरूप पर चर्चा हुई. आज की बैठक में कार्यमंत्रणा समिति ने यह तय किया कि 4 और 5 मार्च को सदन में कौन-कौन से विधेयक पेश किए जाएंगे.
गैरसैंण विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक ये भी पढ़ें:बजट सत्र पर हरीश रावत की दो टूक, कहा- गैरसैंण में औपचारिकता पूरी कर रही सरकार
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि कार्य मंत्रणा समिति में सत्र के दौरान होने वाले सरकारी कामकाज का प्रारूप तैयार कर लिया गया है और गैरसैंण में होने वाला बजट सत्र ऐतिहासिक होगा.
इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने विपक्ष से निवेदन करते हुए राज्य के हित पर स्वस्थ चर्चा करने की अपील की है. साथ मदन कौशिक ने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर बजट सत्र के समय को बढ़ाया भी जा सकता है.
4 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार अपना चौथा बजट पेश करने जा रही है. इसके साथ ही 4 और 5 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा किया जाएगा. इसके बाद आय व्यय पर चर्चा शुरू हो जाएगी.