उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: नारी निकेतन में अनियमितताओं को लेकर महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन - nari niketan

नाबालिक किशोरी के नारी निकेतन से गायब होने की घटना से आक्रोशित महानगर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही अपर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

dehradun
महिला कांग्रेसी

By

Published : Jul 29, 2020, 7:27 PM IST

देहरादून: केदारपुरम स्थित नारी निकेतन से 24 जुलाई को एक किशोरी बिना बताए कहीं चली गई थी. रविवार को पुलिस ने किशोरी को रेलवे स्टेशन के पास से हिरासत में लिया था. पूछताछ में पता चला कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई है. नाबालिक किशोरी के नारी निकेतन से गायब होने की घटना से आक्रोशित महानगर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही अनियमितताओं के विरोध में अपर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.

नारी निकेतन में अनियमितताओं को लेकर महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन.
महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन का कहना है कि केदारपुरम स्थित नारी निकेतन में घटित हुई घटना वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्न चिह्न खड़ा करता है. उन्होंने कहा इससे पहले भी वहां दुष्कर्म जैसी जघन्य आपराधिक घटनाएं घट चुकी हैं. नारी निकेतन से बिना बताए लापता हुई किशोरी किन परिस्थितियों में लापता हुई और किस परिस्थिति में वापस आई, इसकी जानकारी के लिए नारी निकेतन के वॉर्डन और सुरक्षा अधिकारियों ने मौन धारण किया हुआ है. इससे पता चलता है कि यह किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश थी. कमलेश रमन का कहना है कि नारी निकेतन में घटी इस घटना से पूरा उत्तराखंड शर्मसार हुआ है. इससे देवभूमि की गरिमा को भारी आघात लगा है.

पढ़ें:आपदा पीड़ितों की समस्या को लेकर हरदा सीएम त्रिवेंद्र से करेंगे मुलाकात

महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में आग्रह किया है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराई जाए इस घटना के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए नारी निकेतन के अधिकारियों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि नारी निकेतन में चल रही अनियमितताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो ऐसे में महिलाओं को नारी निकेतन का घेराव करने पर मजबूर होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details