देहरादून: केदारपुरम स्थित नारी निकेतन से 24 जुलाई को एक किशोरी बिना बताए कहीं चली गई थी. रविवार को पुलिस ने किशोरी को रेलवे स्टेशन के पास से हिरासत में लिया था. पूछताछ में पता चला कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई है. नाबालिक किशोरी के नारी निकेतन से गायब होने की घटना से आक्रोशित महानगर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही अनियमितताओं के विरोध में अपर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.
देहरादून: नारी निकेतन में अनियमितताओं को लेकर महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
नाबालिक किशोरी के नारी निकेतन से गायब होने की घटना से आक्रोशित महानगर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही अपर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें:आपदा पीड़ितों की समस्या को लेकर हरदा सीएम त्रिवेंद्र से करेंगे मुलाकात
महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में आग्रह किया है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराई जाए इस घटना के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए नारी निकेतन के अधिकारियों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि नारी निकेतन में चल रही अनियमितताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो ऐसे में महिलाओं को नारी निकेतन का घेराव करने पर मजबूर होना पड़ेगा.