देहरादून: विश्वभर में 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा. इस बार राजधानी देहरादून में महिलाएं उत्तराखंड के पारंपरिक (गढ़वाली, कुमाऊंनी) परिधानों में रैंप वॉक करती नजर आएंगी. राजधानी के पुलिस लाइन स्थित मैदान में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसे 'उत्तराखंडी परिधाण म्यर पछांण' नाम दिया गया है.
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने ईटीवी भारत को बताया कि 'उत्तराखंडी परिधाण म्यर पछांण' एक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता होगी. इसमें उम्र के आधार पर तीन अलग-अलग श्रेणियों में महिलाएं उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों में रैंप वॉक करते देखी जाएंगी. वहीं, तीनों ही श्रेणियों में युवतियों और महिलाओं को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के आधार पर ₹31,000, ₹21,000 और ₹11,000 की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा. ऐसे में इच्छुक युवतियां और महिलाएं इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहती हैं, वह 18 फरवरी तक आवेदन कर सकती हैं.