उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सरकार का रक्षाबंधन गिफ्ट, रोडवेज बसों में फ्री सफर करेंगी बहनें, CM धामी ने दिए आदेश - उत्तराखंड फ्री बस टिकट

उत्तराखंड में रक्षाबंधन यानी 30 अगस्त को महिलाओं को रोडवेज बसों में कोई किराया नहीं देना होगा. महिलाएं उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में पूरी तरह से फ्री में सफर कर सकेंगी.

Uttarakhand Roadways Buses
रोडवेज बस उत्तराखंड

By

Published : Aug 4, 2023, 6:28 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में रक्षाबंधन पर्व पर महिलाएं रोडवेज बसों में फ्री में आवाजाही कर सकेंगी. उन्हें रोडवेज की किसी भी बस में टिकट के लिए किराया नहीं देना होगा. उन्हें पूरी तरह से छूट दी जाएगी. इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने आदेश जारी किए हैं.

गौर हो कि इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार आगामी 30 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है. यह राखी भाई-बहन के प्यार को अटूट बंधन में बांधता है. ऐसे में इस खास मौके पर धामी सरकार ने बहनों के आने-जाने के लिए फ्री सफर की सुविधा दी है.
ये भी पढ़ेंःरक्षाबंधन के लिए डाकघरों में मिल रहे वॉटरप्रूफ डिजाइनर लिफाफे, इतनी है कीमत

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 30 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के किराये में 100 फीसदी छूट दी जाएगी. इस संबंध में सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को निर्देश जारी किए हैं.

बता दें कि उत्तराखंड सरकार हर साल रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए फ्री सफर की सुविधा देती है. ताकि, बहनें आसानी से अपने भाइयों के यहां जा सके. उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो. इस बार भी महिलाओं को रक्षाबंधन पर सफर के दौरान कोई किराया नहीं चुकाना होगा.
ये भी पढ़ेंःयहां बनाई जाती है गाय के गोबर से राखियां, देती हैं नायाब संदेश

गौर हो कि इस बार डाक विभाग ने भी खास सुविधा की व्यवस्था की है. इसके तहत डाकघरों में वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे दिए जा रहे हैं. ताकि, बहनों की ओर से भेजी गई राखी सुरक्षित भाइयों तक पहुंच सके. इस लिफाफे की कीमत मात्र 10 रुपए रखी गई है. जो भीगने पर खराब नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details