देहरादून: रक्षा बंधन के दिन महिलाओं को उत्तराखंड सरकार की तरफ से तोहफा दिया गया है. इस दिन महिलाएं उत्तराखंड रोडवेज की साधारण बसों में प्रदेश के अंदर कहीं भी नि:शुल्क यात्रा कर सकती हैं. उत्तराखंड रोडवेज इस दिन महिलाओं से कोई किराए नहीं लेगा. भाई-बहन के पर्व के दिन महिलाओं को प्रदेश के अंदर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के किराए में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी. उत्तराखंड शासन की ओर से इसके निर्देश दिए गये हैं. इस सुविधा के फलस्वरूप आने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जाएगी.
रक्षा बंधन के दिन उत्तराखंड रोडवेज की बसों में महिलाओं को फ्री सेवा देना का शासनादेश जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय से ये आदेश प्रदेश के सभी डिपो को भेजा गया है. इस आदेश का पालन उत्तराखंड परिवहन निगम के सभी डिपो का करना होगा. उत्तराखंड रोडवेज में महिलाओं को फ्री सेवा देने में जो भी खर्च आएगा, उसका वहन उत्तराखंड सरकार करेगी.
पढ़ें-बॉर्डर पर तैनात सैनिकों की कलाई पर सजेगी इको फ्रेंडली राखियां, देहरादून की बहनों ने की ये तैयारी