देहरादून: डीजीपी अशोक कुमार शनिवार से कुमाऊं के दौरे पर रहेंगे. कुमाऊं दौरे पर जाने से पहले शुक्रवार को डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून जिले से लेकर रेंज स्तर तक के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पुलिस की कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये.
मैदानी जिलों से अलग होंगे पहाड़ी जनपदों के फायर स्टेशन
डीजीपी ने देहरादून में राज्य के सबसे बड़े फायर स्टेशन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने मैदान के मुकाबले पहाड़ी जिलों में अलग तरह के संसाधन और गाड़ियों का इस्तेमाल करने को कहा. यानी पहाड़ी इलाकों में फायर स्टेशन और संसाधन वहां की परिस्थितियों अनुसार तैयार किए जाएं.
पढ़ें-मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को दीं 14 सौगातें, पहाड़ में बनेगा पहला पुलिस बटालियन
फायर सर्विस में 30 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित
डीजीपी ने ऐलान किया है कि आगामी अप्रैल-मई 2021 को होने वाली पुलिस की भर्ती में फायर सर्विस पदों पर 30 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. ताकि अग्निशमन व्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी को समय-समय पर आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल किया जा सके.
पलटन बाजार में स्थापित किए जाएंगे 5 फायर सर्विस स्टेशन
गर्मियों से आगजनी के मामले काफी बढ़ जाते हैं. उन्हीं को देखते हुए पलटन बाजार में अलग-अलग स्थानों पर एहतियात के तौर पर पहली बार पांच मिनी पोस्ट फायर सर्विस स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. ताकि समय रहते पलटन बाजार की छोटी गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अग्निशमन की टीम कम से कम समय में पहुंचे सके. अक्सर देखने में आता है कि छोटी गलियों और भीड़भाड़ वालों इलाकों में फायर ब्रिगेड की टीम समय से नहीं पहुंच पाती है और वहां बड़ा हादसा हो जाता है. इसके अलावा डीजीपी ने दो नए फायर स्टेशन खोलने की भी जानकारी दी है. डीजीपी के मुताबिक जल्द ही देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लाल तप्पड़ (डोईवाला) और चकराता के त्यूणी में दो नए फायर स्टेशन खोले जाएंगे.
पढ़ें-'तीसरी आंख' से होगी हरिद्वार महाकुंभ की निगहबानी, अपग्रेड होगा पुलिस का सर्विलांस सिस्टम
गढ़वाल रेंज का नया भवन
कोर्ट रोड पर गढ़वाल पुलिस रेंज की नई छह मंजिला बिल्डिंग का निर्माण दो साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. डीजीपी ने ने कार्यदायी संस्था को दो मंजिलों का निर्माण अगले 6 महीने में तैयार करने के निर्देश दिए हैं. ताकि तकनीकी समस्या से प्रभावित डीआईजी गढ़वाल रेंज कार्यालय को जल्द से जल्द सुचारू रूप से संचालित किया जा सके.
इसके साथ ही डीजीपी ने पुलिस हेल्पलाइन 112 की हर महीने समीक्षा करने के देहरादून एसएसपी को निर्देश दिए हैं. डायल 112 में प्रतिदिन कितनी शिकायतें आई हैं और उनका निस्तारण किस तरह किया गया है, कितने लोगों को तत्काल पुलिस की सहायता प्राप्त हुई. इन सभी की हर महीने समीक्षा की जाए.