देहरादूनः रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्यार का पर्व है. इस दिन हर बहन अपने भाई के कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और भाई बहन को आजीवन रक्षा का वचन देता है. इस त्योहार पर हर भाई चाहता है कि उसकी कलाई सूनी न रहे, लेकिन देश की रक्षा कर रहे सैनिकों की कलाई अक्सर घर से दूर ड्यूटी पर मौजूद रहने के कारण सूनी रह जाती है. ऐसे में देहरादून में सीआरपीएफ के जवानों को घर की कमी महसूस न हो और उनके हाथों की कलाई खाली न रहे, इसके लिए उत्तराखंड सीआरपीएफ हेड क्वार्टर में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के अधिकारी और जवानों ने महिलाओं से राखी बंधवाई.
बुधवार को राजधानी देहरादून के सीआरपीएफ हेड क्वार्टर में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंची बहनों ने सैनिकों की कलाई पर राखी बांधते हुए कहा कि यह रक्षाबंधन का त्योहार उनको जिंदगीभर याद रहेगा. जबकि सीआरपीएफ अधिकारी और जवानों ने कहा कि कई जवानों को रक्षाबंधन के त्योहार पर घर न जाने का मलाल था. ऐसे में इन बहनों के आने से बेहद सुखद एहसास हुआ है. जवानों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारे भारत की संस्कृति झलकती है.
ये भी पढ़ेंःरक्षाबंधन के दिन यहां भगवान विष्णु को बांधी जाती है राखी, ठाकुर जाति के पुजारी करते हैं पूजा, जानें पौराणिक महत्व