देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा भवन में सात दिवसीय महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण और संवेदीकरण कार्यशाला शुरू हो गई है. इसके तहत विधानसभा में काम करने वाली सभी महिलाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर महिलाओं को सक्षम और निर्भय बनाया जा रहा है.
मिशन फाइटबैक संस्था की ओर से विधानसभा परिसर में आयोजित सात दिवसीय सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण में विधानसभा में कार्यरत सभी महिलाएं प्रतिभाग करेंगी. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए. महिलाएं आत्मनिर्भर होगी तो समाज भी सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जबकि, कानून और अधिकारों की जानकारी भी दी जाएगी.