ऋषिकेश: महिलाओं के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर राजाजी पार्क प्रशासन भी सतर्क हो गया है. ऐसे में पार्क प्रशासन द्वारा महिला कर्मचारियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. पार्क अधिकारियों ने कार्यरत महिला वन कर्मियों के लिए सात दिवसीय कराटे का शिविर का आयोजन किया है. जिसमें वह आत्मरक्षा की तकनीकें सीख रही हैं.
महिला वनकर्मियों को किसी भी आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए अब अपने सहकर्मियों का इंतजार नहीं करना होगा. राजाजी टाइगर रिजर्व द्वारा यहां कार्यरत महिलाओं को आत्मरक्षा के विशेष गुर सिखाए जा रहे हैं. सात दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से महिला वनकर्मी जंगलों की सुरक्षा के साथ आत्मरक्षा करने में भी सक्षम होंगी.