देहरादून: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में युवती के साथ हुए दुष्कर्म के बाद उसकी ट्रक से हत्या करवाने की घटना को लेकर मसूरी की महिलाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसको लेकर उत्तराखंड कांग्रेस महिला प्रदेश प्रवक्ता जसवीर कौर के नेतृत्व में महिलाओं ने मसूरी के गांधी चौक पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
उन्नाव कांडः मसूरी में महिलाओं ने दिखाया रोष, सीएम योगी का फूंका पुतला - मसूरी में महिलाओं का आक्रोश
यूपी के उन्नाव में दुष्कर्म मामले पर मसूरी में उत्तराखंड कांग्रेस महिला मोर्चा की महिलाओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
उन्नाव में युवती के साथ हुई दर्दनाक घटना के बाद महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. यूपी की सरकार पर उनका आरोप है कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है और गुंडाराज आज भी कायम है. महिलाओं का कहना है कि भाजपा विधायक द्वारा युवती के साथ किए गए दुष्कर्म पर कोर्ट में बयान के लिए जाने से पहले ही ट्रक से कुचलने की कोशिश की गई, यह निंदनीय घटना है.
उत्तराखंड कांग्रेस महिला प्रदेश प्रवक्ता जसवीर कौर ने कहा कि भाजपा शासन में महिलाओं को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए टीमों का गठन किया जाता है, लेकिन महिलाएं आज भी असुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे दुष्कृत्य पर विधायक को उनके पद से मुक्त कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरोपी विधायक पर ठोस कार्रवाई न होने पर महिला कांग्रेस पूरे देश में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.