उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन तलाक बिल पास होते है मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर, पीएम मोदी को कहा-'Thank You'

राज्यसभा में तीन तलाक का बिल पास होने पर उत्तराखंड में मुस्लिम महिलाओं ने एक-दूसरे को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक फैसला बताया है.

triple talaq

By

Published : Jul 30, 2019, 10:30 PM IST

Updated : Jul 31, 2019, 6:16 PM IST

देहरादून/हल्द्वानीः लंबी मशक्कत के बाद राज्यसभा में तीन तलाक का बिल पास हो गया है. राज्यसभा में बिल के पक्ष में 99 और विरोध में 84 वोट पड़े. तीन तलाक का बिल पारित होने के बाद इसे मुस्लिम महिलाओं की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है. इस बिल के पास होने के बाद मुस्लिम महिलाओं में खुशी का माहौल है.

तीन तलाक के बिल पर मुस्लिम महिलाओं की प्रतिक्रियाएं.

राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हो जाने के बाद प्रदेश में महिलाओं ने खुशी जाहिर की है. मुस्लिम महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. इसी कड़ी में देहरादून, हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र में भी मुस्लिम महिलाओं ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए कहा कि ये ऐतिहासिक फैसला है. साथ ही पीएम मोदी को धन्यवाद कहा.

ये भी पढे़ंःतीन तलाक के खिलाफ कानून का रास्ता साफ, सायरा बानो ने मोदी सरकार को श्रेय दिया

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि तीन तलाक देने की प्रथा पर ये कड़ा प्रहार है. ये देश की मुस्लिम महिलाओं की जीत है. महिलाओं का कहना है कि तीन तलाक से अब उन्हें आजादी मिल गई है. अभी तक मुस्लिम महिलाएं घुटन में जीने को मजबूर थी, लेकिन अब वो इस घुटन से बाहर निकल गई हैं. अब वो भी समाज में सिर उठाकर जी सकेंगी.

Last Updated : Jul 31, 2019, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details