उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिलाओं ने किया विरोध-प्रदर्शन, सरकार पर लगाया रोजगार छीनने का आरोप - देहरादून न्यूज

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के खिलाफ स्वयं सहायता समूह बैनर के तले महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. महिलाओं ने राज्य सरकार पर उनका काम छीनने का आरोप लगाया है.

women-protest
women-protest

By

Published : Aug 13, 2021, 9:11 AM IST

देहरादून:स्वयं सहायता समूह बैनर तले महिलाओं ने रोजगार छीनने को लेकर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नाराजगी जाहिर की. महिलाओं ने सरकार को राजधानी के अंदर बड़ा आंदोलन करते हुए सचिवालय कूच करने की चेतावनी दी है.

बता दें कि, महिलाएं बड़ी संख्या में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास कार्यालय पहुंची. जहां से उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया, जिससे नाराज महिलाओं ने विभाग के गेट पर ही बैठकर प्रदर्शन किया. समूह से जुड़ी महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरकार महिलाओं से उनका रोजगार छीनने का काम रही है. बाहरी ठेकेदारों को ई-टेंडरिंग के जरिए उनके हाथों में काम सौंप देना चाहती है. महिलाओं ने चेतावनी दी कि सरकार ई-टेंडरिंग प्रक्रिया जल्द खत्म नहीं करेगी तो महिलाएं राजधानी के अंदर बड़ा आंदोलन करते हुए सचिवालय कूच करने को बाध्य होंगी.

महिलाओं ने किया विरोध-प्रदर्शन.

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कहना है कि टेक होम राशन की योजना को सरकार एक निजी कंपनी के हवाले करने जा रही है. 562 करोड़ रुपये का यह टेंडर एक निजी कंपनी के हाथों में चला जाएगा. इस टेक होम राशन योजना से दो लाख महिलाएं जुड़ी हुई है और जिस तरह से महिला खाने के पैकेट बनाकर घर-घर पहुंचाने का काम कर रही है इस कंपनी के आने से सभी का रोजगार छिन्न जाएगा.

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह में 10 महिला जुड़ी हुई है और हमे टेक होम राशन का काम दिया हुआ था. महिलाएं राशन को साफ करने के बाद उसकी पैकेजिंग करके आंगनवाड़ी केंद्रों को देने का काम करते थे, लेकिन निजी कंपनी द्वारा जो टेंडर लिया जा रहा है उसके द्वारा मशीनों के द्वारा ही पैकेजिंग की जाएगी और उसके बाद एक या दो महिलाओं को ही काम मिल पाएगा.

इस टेक होम राशन की कारण काफी महिलाओं ने लोन लिया हुआ है. लेकिन अब महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बेरोजगार हो जाएगी.

पढ़ें:श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में MBBS के 122 नए पद सृजित, शासनादेश जारी

स्वयं सहायता समूह सदस्य पूजा त्रिवेदी का कहना है स्वयं सहायता समूह की दो महिलाओं को तीलू रौतेली का पुरस्कार मिला था जो सचिवालय कूच के दौरान जलाने का काम किया जाएगा. साथ ही आज निदेशालय में अधिकारियों के साथ वार्ता हुई लेकिन वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला. जिसके चलते आज को स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सचिवालय कूच करने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details