देहरादून:स्वयं सहायता समूह बैनर तले महिलाओं ने रोजगार छीनने को लेकर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नाराजगी जाहिर की. महिलाओं ने सरकार को राजधानी के अंदर बड़ा आंदोलन करते हुए सचिवालय कूच करने की चेतावनी दी है.
बता दें कि, महिलाएं बड़ी संख्या में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास कार्यालय पहुंची. जहां से उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया, जिससे नाराज महिलाओं ने विभाग के गेट पर ही बैठकर प्रदर्शन किया. समूह से जुड़ी महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरकार महिलाओं से उनका रोजगार छीनने का काम रही है. बाहरी ठेकेदारों को ई-टेंडरिंग के जरिए उनके हाथों में काम सौंप देना चाहती है. महिलाओं ने चेतावनी दी कि सरकार ई-टेंडरिंग प्रक्रिया जल्द खत्म नहीं करेगी तो महिलाएं राजधानी के अंदर बड़ा आंदोलन करते हुए सचिवालय कूच करने को बाध्य होंगी.
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कहना है कि टेक होम राशन की योजना को सरकार एक निजी कंपनी के हवाले करने जा रही है. 562 करोड़ रुपये का यह टेंडर एक निजी कंपनी के हाथों में चला जाएगा. इस टेक होम राशन योजना से दो लाख महिलाएं जुड़ी हुई है और जिस तरह से महिला खाने के पैकेट बनाकर घर-घर पहुंचाने का काम कर रही है इस कंपनी के आने से सभी का रोजगार छिन्न जाएगा.