ऋषिकेशःरायवाला के खांड गांव में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध तेज हो गया है. महिलाओं ने धरना देते हुए जमकर प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि शराब का ठेका खुलने से आए दिन स्कूली बच्चों और महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही कहा कि गांव का माहौल भी खराब हो रहा है. किसी भी सूरत में ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा.
बुधवार को हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग से सटे खांड गांव में शराब की दुकान खोले जाने की सुगबुगाहट मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए. इस दौरान महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताते हुए टीन शेड को उखाड़ कर फेंक दिया और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गईं. महिलाओं का कहना है कि एक अंग्रेजी शराब की दुकान पहले से ही उनके गांव में खुली है. अब एक और शराब की दुकान खुलने जा रही है. जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.