मसूरीःदेहरादून जिले के मसूरी हुसैनगंज में लग रहे मोबाइल टावर का स्थानीय महिलाओं ने जमकर विरोध किया. स्थानीय महिलाओं ने टावर पर चिपक कर विरोध जताते हुए कहा कि एमडीडीए के भ्रष्ट अधिकारियों की देखरेख में क्षेत्र में फिर से टावर लगाए जा रहे हैं. पहले भी स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र में टावर लगाए जाने का विरोध किया गया था. जिसके बाद एसडीएम ने टावर पर रोक लगा दी थी.
मसूरी में मोबाइल टावर पर चिपककर महिलाओं का प्रदर्शन, जानें क्या है पूरा मामला - Demonstration of women by sticking to mobile tower
मसूरी के हुसैनगंज में महिलाओं ने मोबाइल टावर लगाने का जमकर विरोध किया. महिलाओं ने टावर पर चिपककर इंस्टॉलेशन नहीं होने दिया. महिलाओं का कहना है कि 2017 में टावर का विरोध किया गया था जिसके बाद एसडीएम ने रोक लगा दी थी. लेकिन एमडीडीए के संरक्षण में टावर स्थापित किया जा रहा है.
![मसूरी में मोबाइल टावर पर चिपककर महिलाओं का प्रदर्शन, जानें क्या है पूरा मामला mobile tower protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15811106-thumbnail-3x2-fff.jpg)
मामले के मुताबिक 2017 में हुसैनगंज इलाके में मोबाइल कंपनी का टावर खड़ा किया गया. लेकिन टावर पर इंस्टॉलेशन से पहले ही स्थानीय लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया. जिसके बाद मसूरी एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर टावर इंस्टॉलेशन पर रोक लगा दी थी. वहीं, बुधवार को माबाइल टावर कंपनी के कर्मचारी टावर पर इंस्टॉलेशन का काम कर रहे थे, तभी महिलाओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में बीच सड़क से गाड़ी हटाने को कहा तो दबंगों ने झोंके फायर, जान बचाकर भागा युवक
ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल टावर से निकलने वाली खतरनाक रेडिएशन से उनको और उनके परिवारों को खतरा हो सकता है. इसका वह लगातार विरोध कर रहे हैं. परंतु देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण के द्वारा एक बार फिर टावर लगाने की अनुमति दे दी गई है. इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पॉश इलाके में मोबाइल टावर नहीं लगाया जा रहा है. अगर उनके क्षेत्र में टावर लगता है तो उसको लेकर क्षेत्र की समस्त जनता उग्र आंदोलन करेगी.