उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन, प्रिया ने 135 किलो वजन उठाकर मारी बाजी - प्रिया धाकड़ ने उठाया 135 किलो वजन

ऋषिकेश में दो दिवसीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खास बात यह रही कि ऋषिकेश में पहली बार महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी (Women power lifting competition organized in Rishikesh) किया गया. जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

Women power lifting competition
महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता

By

Published : Jan 8, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 12:59 PM IST

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में दो दिवसीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रदेश भर के कई हिस्सों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में खास बात यह रही कि ऋषिकेश में पहली बार महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन (Women power lifting competition organized in Rishikesh) किया गया. जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

बता दें कि, ऋषिकेश में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में ऋषिकेश की महिला प्रतिभागी प्रिया धाकड़ में 135 किलोग्राम वजह उठाकर जीत हासिल की. वहीं, पुरुषों की प्रतियोगिता देर रात तक चलती रही.

महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन.

बॉडी बिल्डिंग के खिलाड़ी संजीव चौहान ने बताया कि उनके द्वारा पिछले 14 वर्षों से इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. इस तरह के आयोजनों से युवा फिट और तंदुरुस्त रहने के साथ-साथ नशे से भी दूर रहते हैं. ऐसे आयोजन लगातार होते रहने चाहिए.

पढ़ें:उत्तराखंड में नेताओं के लिए मास्क नहीं जरूरी !, आम आदमी को पुलिस दे रही सजा पूरी

एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो दिवसीय है. इसमें पुरुषों के साथ-साथ महिला खिलाड़ी भी हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने कहा की युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य भी ऐसी प्रतियोगिता की वजह से होती है.

Last Updated : Jan 8, 2022, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details