ऋषिकेश:उत्तराखंड की महिलाओं के उत्थान के लिए राज्य महिला आयोग जल्द ही महिला नीति (women policy in uttarakhand) को लागू करने वाला है. महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल (Women Commission President Kusum Kandwal) ने कहा कि 8 मार्च तक यह नीति लागू कर दी जाए इसके लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश में गैर सरकारी संस्थाओं में भी मातृत्व अवकाश के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आयोग प्रदेश में महिला थानों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कोशिश कर रहा है.
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि अभी तक आयोग केवल घरेलू हिंसा व अन्य रूप से प्रताड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने का काम कर रहा था. अब भविष्य में आयोग महिलाओं के उत्थान के लिए भी काम करेगा. इस दिशा में लगातार राज्य महिला आयोग अपने कदम आगे बढ़ा रहा है. फिलहाल महिला नीति बनाए जाने की प्रक्रिया गतिमान है. आयोग की कोशिश है कि 8 मार्च तक महिला नीति लागू कर दी जाए.
पढ़ें-जोशीमठ में आज ढहाए जाएंगे असुरक्षित भवन, होटल मालिक धरने पर बैठे, CM ने दिया एक माह का वेतन
इसके अलावा राज्य में महिलाओं की शिकायतों के समाधान के लिए महिला थानों की संख्या बढ़ाने की कोशिश भी की जा रही है. इस संबंध में 16 जनवरी को पुलिस के अधिकारियों के साथ महिला आयोग की बैठक है. जिसमें कानून के एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया है. बैठक में जानकारी ली जाएगी कि आखिरकार अब तक उत्तराखंड में जितने भी महिला हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, उनका लाभ महिलाओं को मिल रहा है या नहीं. इसके अलावा मजबूरी और जबरदस्ती के कारण समाज की मुख्यधारा से भटके महिलाओं को भी समाज में सम्मान दिलाने का प्रयास राज्य महिला आयोग कर रहा है.
पढ़ें-जोशीमठ भू-धंसाव: NIT उत्तराखंड के वैज्ञानिक करेंगे 'संकट' का अध्ययन, बचाव का रास्ता खोजेंगे