देहरादून :नगर कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए महिला पुलिसकर्मियों ने कमान अपने हाथों में ले ली है. थाना क्षेत्र में क्षेत्रवार अलग-अलग टीमें गठित की गई है, जो लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण के विषय में जागरूक करेंगी. साथ ही लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगी. वहीं, ये टीमें लोगों पर नजर रखेगी.
कोतवाली नगर पुलिस ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए एक नई पहल की है. जनता को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए महिला उपनिरीक्षकों के नेतृत्व में क्षेत्रवार अलग-अलग टीमें गठित की गई है. इन टीमों का नेतृत्व उप निरीक्षक कुसुम पुरोहित, उपनिरीक्षक सरिता बिष्ट और उप निरीक्षक हेमलता बहुगुणा करेंगी.