देहरादून: आगामी 22 अगस्त को देश भर में भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा. ऐसे में बाजार तरह-तरह की खूबसूरत रंग बिरंगी राखियों से सज चुके हैं. वहीं, दूसरी ओर रक्षाबंधन के त्योहार पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इस बार खादी हाट से जुड़ी महिलाओं की ओर से खास इको फ्रेंडली राखियां तैयार की गई हैं. इन राखियों को बांस (Bamboo) से तैयार किया गया है.
राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित खादी हाट की संचालिका कविता चतुर्वेदी का कहना है कि खादी हाट की ओर से पहली बार इको फ्रेंडली राखियां तैयार की गई है. कुछ महीनों पहले ही खादी हाट और बांस बोर्ड के बीच अनुबंध हुआ था. ऐसे में बांस से खूबसूरत सजावटी सामान तैयार करने के बाद इसका जो हिस्सा बच जाता है उससे ही यह इको फ्रेंडली राखियां तैयार की जा रही है. जिसे इस बार रक्षाबंधन पर अपने भाइयों के लिए खरीदना महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं.