उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खादी हाट से जुड़ी महिलाओं ने बांस से तैयार की खूबसूरत इको फ्रेंडली राखियां

रक्षाबंधन के त्योहार पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इस बार खादी हाट से जुड़ी महिलाओं की ओर से खास इको फ्रेंडली राखियां तैयार की गई हैं. इन राखियों को बांस (Bamboo) से तैयार किया गया है.

rakshabandhan
rakshabandhan

By

Published : Aug 20, 2021, 7:26 AM IST

Updated : Aug 20, 2021, 8:05 AM IST

देहरादून: आगामी 22 अगस्त को देश भर में भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा. ऐसे में बाजार तरह-तरह की खूबसूरत रंग बिरंगी राखियों से सज चुके हैं. वहीं, दूसरी ओर रक्षाबंधन के त्योहार पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इस बार खादी हाट से जुड़ी महिलाओं की ओर से खास इको फ्रेंडली राखियां तैयार की गई हैं. इन राखियों को बांस (Bamboo) से तैयार किया गया है.

राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित खादी हाट की संचालिका कविता चतुर्वेदी का कहना है कि खादी हाट की ओर से पहली बार इको फ्रेंडली राखियां तैयार की गई है. कुछ महीनों पहले ही खादी हाट और बांस बोर्ड के बीच अनुबंध हुआ था. ऐसे में बांस से खूबसूरत सजावटी सामान तैयार करने के बाद इसका जो हिस्सा बच जाता है उससे ही यह इको फ्रेंडली राखियां तैयार की जा रही है. जिसे इस बार रक्षाबंधन पर अपने भाइयों के लिए खरीदना महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं.

खादी हाट से जुड़ी महिलाओं ने बांस से तैयार की खूबसूरत इको फ्रेंडली राखियां.

बता दें कि, बांस की राखियों को राजधानी देहरादून की कुछ स्थानीय महिलाओं द्वारा ही तैयार किया जा रहा है. राखी तैयार कर रही महिलाओं का कहना है कि इन राखियों को तैयार कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है. जिस तरह भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेता है वैसे ही आम जनमानस को भी इन इको फ्रेंडली राखियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए.

पढ़ें:बहनों ने 'भैया धामी' को बांधा रक्षा सूत्र, मिला फ्री बस सेवा का तोहफा

वहीं, अगर बात इन खूबसूरत बासं की राखियों की करें तो बाजारों में बिकने वाली राखियों की तुलना में यह राखियां कुछ महंगी जरूर है. एक इको फ्रेंडली राखी की कीमत 100 रुपए रखी गई है.

Last Updated : Aug 20, 2021, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details