देहरादून/मसूरी/रुड़की/रामनगर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अलग-अलग क्रार्यक्रमों में शामिल हुए. असहाय जन कल्याण समिति द्वारा रीठा मंडी में आयोजित कार्यक्रम के साथ साथ विधानसभा में महिला विधायकों को भी विधानसभा अध्यक्ष ने सम्मानित किया.
महिला वित्तीय सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना काल में समाज के लिए अपनी सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे प्रदेश एवं देश की महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर अपनी ताकत का अहसास करवा रही है. वआजादी के आंदोलन से लेकर उत्तराखंड राज्य के आंदोलन में इस प्रदेश की महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. महिला शक्ति के बिना मानव जाति की कल्पना करना असंभव है.
बीजेपी महिला मोर्चा का कार्यक्रम
बीजेपी महिला मोर्चा मसूरी विधानसभा क्षेत्र के श्री देव सुमन नगर मंडल द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तराखंडी परिधान हमारी पहचान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं एवं वरिष्ठ महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मौजूद रहे विधायक गणेश जोशी ने कहा कि महिलाओं का सम्मान एक दिन नहीं रोज करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:Women's day : ETV भारत की 'अपराजिताओं' के दिल की बात
वहीं, अमर शहीद दुर्गामल्ल मण्डल की बीजेपी महिला मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व जोहड़ीगांव में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यमंत्री रजनी कुकरेती एवं विशिष्ट अतिथि नेहा जोशी उपस्थित रही. उत्तराखंड भाषा संस्थान की उपाध्यक्ष राज्यमंत्री रजनी कुकरेती ने कहा कि महिला सम्मान का यह पर्व अपने आप में एक शक्ति पर्व है. विशिष्ट अतिथि एवं भाजयुमो की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया और महिलाओं के उत्थान की बात की. सामाजिक संस्था हिमवैली फाउंडेशन की अध्यक्ष अनीता नौटियाल ने महिलाओं को पर्सनल हाइजीन के विषय में जानकारी एवं रिवर्सिबल सैनिटरी नैपकिंस के विषय में बताया.