देहरादूनःअपनी शांत आबोहवा के लिए मशहूर पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में महिलाओं के प्रति अपराध साल दर साल तेजी से बढ़ता जा रहा है. हाल ही में राज्य महिला आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. रिपोर्ट में महिला उत्पीड़न से जुड़े सबसे ज्यादा मामले देहरादून जिले से सामने आए हैं. जो कई सवाल खड़े कर रहा है.
बता दें कि, बीते साल देहरादून जिले में महिला उत्पीड़न के 492 मामले दर्ज हुए थे. जबकि, इस साल अप्रैल से नवंबर महीने तक यानि इन 8 महीनों में यह आंकड़ा 333 तक पहुंच गया है. प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामलों में देहरादून के बाद हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले का नाम आता है. आयोग में दर्ज महिला उत्पीड़न के कुल 921 मामलों में 624 मामले इन तीनों जिलों से दर्ज हुए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा मामले मानसिक उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के हैं.