उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः महिलाओं के ऑफिस आने की अनिवार्यता समाप्त, जानिए क्यों

जिस तेजी के साथ उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने सरकारी कार्यालयों में कामकाज को लेकर कुछ गाइडलाइन जारी की है.

uttarakhand
uttarakhand

By

Published : Jul 13, 2020, 9:05 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए कई नियम बनाए जा रहे हैं. सोमवार को भी इसी से संबंधित एक और शासनादेश जारी किया गया है. जिसमें स्पष्ट किया गया है कि गर्भवती महिला व जिस महिला के बच्चे की उम्र 10 साल से कम हो उन्हें किसी अपरिहार्य परिस्थितियों में ही कार्यालय बुलाया जाए. यही नियम 55 साल के अधिक उम्र के कर्मचारी और किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त कर्मचारी पर भी लागू होता है.

शासनादेश के मुताबिक 14 जुलाई से समस्त शासकीय कार्यालयों में क और ख समूह के अधिकारीगण शत प्रतिशत और समूह ग व घ के कर्मचारियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत सुनिश्चित की जाएगी.

13 जुलाई को आया शासनादेश

पढ़ें-देहरादून में जमीन का 'खेल', भूमाफिया पर शिकंजा कसना SIT की बड़ी चुनौती

शासनादेश में साफ किया गया है कि जहां तक संभव हो बैठकें वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से ही की जाएं. यदि वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए बैंठक संभव नहीं हो तो उसकी अवधि कम से कम रखी जाए. बैठक में सीमित अधिकारी और कर्मचारी ही मौजूद रहे. बैठक में सोशल डिस्टेंडिंसग (कम से कम दो गज की दूरी) का ध्यान रखा जाए. बैठक में फेस मॉस्क का प्रयोग किया जाए. बैठक कक्ष को नियमनुसार सैनिटाइज किया जाए. बैठक कक्ष में वेंटिलेशन की व्यवस्था होनी चाहिए.

बता दें कि सूबे में आज कोरोना के 71 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,608 हो गई है. वहीं, अब तक 2,888 (32 प्रवासी जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details