उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रैंडम सैंपलिंग में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला, की गई आइसोलेट - Uttarakhand News

महाराष्ट्र से लौटी महिला की रैंडम सैंपलिंग कर वसंत विहार इलाके में क्वारंटाइन कर दिया गया था. रविवार देर रात महिला की जांच रिपोर्ट आई. जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

women-found-corona-positive-in-random-sampling-in-dehradun
रैंडम सैंपलिंग में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला

By

Published : May 18, 2020, 5:53 PM IST

Updated : May 18, 2020, 7:34 PM IST

देहरादून: प्रदेश में लगातार प्रवासियों के लौटने की प्रक्रिया चल रही है. हर दिन राजधानी के महाराणा प्रताप स्टेडियम में सैकड़ों की तादाद में प्रवासी आ रहे हैं. यहां पहुंचने वाले सभी प्रवासियों की रेंडम सैम्पलिंग की जा रही है.

रैंडम सैंपलिंग में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला

बीते कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र से आई एक महिला के भी रेंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गये थे. रविवार को महिला की जांच रिपोर्ट आई. जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना देर किये महिला को आइसोलेट कर दिया है. साथ ही जिला प्रशासन महिला के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित कर रहा है.

बताया जा रहा है महाराष्ट्र से लौटी इस महिला की रैंडम सैंपलिंग कर वसंत विहार इलाके में क्वारंटाइन कर दिया गया था. रविवार देर रात महिला की जांच रिपोर्ट आई. जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला को आइसोलेट कर दिया है.

पढ़ें-कालाढूंगी: मुख्य वन संरक्षक ने बरहानी रेंज का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल प्रशासन महिला के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित करने में जुट गया है. उन्होंने बताया इस समय देहरादून में कोरोना के 18 एक्टिव केस हैं. जबकि 45 पॉजिटिव मरीजों में से 27 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

Last Updated : May 18, 2020, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details