उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग

महानगर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने बिजली के बढ़े दामों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने आवास पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना देकर सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की.

Dehradun
देहरादून

By

Published : May 3, 2021, 10:47 AM IST

देहरादूनःतीरथ सरकार ने कोरोना संक्रमण के दौर में विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी की है. सरकार के इस फैसले पर कई संगठनों ने विरोध जताया है. इसी के मद्देनजर महानगर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने बिजली की बढ़ी दरों को लेकर अपने आवास पर ही प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना देकर विरोध जताया.

महिला कांग्रेस का तीरथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

धरना-प्रदर्शन में देहरादून के 12 ब्लॉकों की अध्यक्ष और महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन शामिल हुईं. वहीं महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज पूरे प्रदेश में बिजली के बढ़ते दामों को लेकर जनता में रोष है. कोरोनाकाल में लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है, तो दूसरी तरफ सरकार इस तरह के फैसले लेकर छोटी मानसिकता का परिचय दे रही है.

ये भी पढ़ेंः सल्ट उपचुनाव के नतीजों पर 'आप' ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कही ये बात

महिला कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि संक्रमण काल में लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके हैं. उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में सरकार को जनमानस की पीड़ा को देखते हुए बिजली बिल माफ करना चाहिए. महिला कांग्रेस का कहना है कि बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी के विरोध में सभी महिलाएं घर पर रहकर ही सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकने का काम करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details