ऋषिकेश:तीर्थनगरी के शिवाजी नगर में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, पड़ोसियों ने जब महिला का शव पंखे से लटा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें शिवाजी नगर में किराये के मकान में रहने वाली एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. महिला का एक आठ महीना का बच्चा भी है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही विवाहिता का पति मौके पर पहुंचा और दरवाजा तोड़कर पत्नी के शव को नीचे उतारा. वहीं, पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.