देहरादून: कोरोना महामारी का असर हर क्षेत्र में साफ देखा जा सकता है. कहीं न कहीं इस महामारी का असर त्योहारों पर भी पड़ रहा है. गौरतलब है कि 3 अगस्त को मनाए जाने वाले भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं दूसरी ओर इस बार इस त्योहार में भी कोरोना महामारी का असर साफ देखा जा सकता है. हर साल की तुलना में इस साल रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में रौनक काफी फीकी नजर आ रही है.
वहीं कोरोना संकट के बीच इस साल प्रदेश सरकार की तरफ से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए रक्षाबंधन के दिन निशुल्क यात्रा का एलान किया गया है. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस साल रक्षाबंधन के पर्व पर कोविड-19 का असर साफ देखा जा सकता है. हालांकि कोविड-19 के असर से इस साल वर्चुअल तरीके से राखी ज्यादा मनाई जाएगी.