उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: IDPL की झाड़ियों में मिला युवती का शव, उड़ीसा से जुड़े हैं तार - उत्तराखंड ताजा समाचार

ऋषिकेश में आईडीपीएल की झाड़ियों में युवती का शव मिला है. मौके पर एक बैग भी मिला है, जिसमें हरिद्वार से कटक का तीन महीने पुराना टिकट मिला है. फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है.

RISHIKESH
ऋषिकेश

By

Published : Dec 9, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 4:57 PM IST

ऋषिकेश: देहरादून के ऋषिकेश शहर के आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत लेबर कॉलोनी के पास जंगल में एक अज्ञात युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

आईडीपीएल क्षेत्र के लेबर कॉलोनी के पास झाड़ियों में मिला युवती का शव के पास मौके पर कपड़ों एवं अन्य सामान से भरा एक बैग भी मिला है. लेकिन ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे कि युवती की पहचान हो सके. युवती के गले में चुन्नी का फंदा लगा हुआ है. पुलिस के मुताबिक मामला हत्या से जुड़ा भी हो सकता है. मौके पर फॉरेंसिक की टीम ने भी सबूत इकट्ठा किए हैं.

IDPL की झाड़ियों में मिला युवती का शव

ये भी पढ़ेंः सूदखोर के दबाव में युवक ने किया सुसाइड, ब्याज पर लिया था कर्ज, आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल है. मौके पर मिले बैग के अंदर एक रेलवे का टिकट बरामद हुआ है, जो 3 महीने पुराना है. टिकट हरिद्वार से उड़ीसा के कटक का है. अब पुलिस टिकट के आधार पर जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 9, 2021, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details