लखनऊ: राजधानी लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में सोमवार से महिला सैन्य पुलिस भर्ती शुरू की गई. भर्ती में यूपी के 75 जिले और उत्तराखंड के 15 जिलों की महिला अभ्यर्थी हिस्सा ले रहीं हैं. कुल 5898 महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में हिस्सा ले रही हैं. इनमें 350 महिला अभ्यर्थी उत्तराखंड के विभिन्न जिलों की हैं. एडीजी रिक्रूटमेंट एनएस राज पुरोहित ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. सोमवार को पहले दिन यूपी के 25 जिलों की अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया.
एडीजी रिक्रूटमेंट ने बताया कि यूपी और उत्तराखंड राज्यों की इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले से ही तैयारी शुरू की गई थी. लगभग 8000 अभ्यर्थियों के नाम लिस्ट किए गए थे, जिन्हें बाद में कम करने 5898 किया गया. उन्होंने बताया कि इस भर्ती में बेटियां पूरे उत्साह से साथ हिस्सा ले रही हैं.
7.30 मिनट में 1600 मीटर की दौड़
अभ्यर्थियों को 7.30 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी है. निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थी को ग्रुप ए और 8 मिनट में दौड़ पूरी करने पर उन्हें अलगे राउंड में भेजा जा रहा है. एनएस राज पुरोहित ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी के बहकावे में न आए.