डोईवालाःमहिला एवं बाल विकास परियोजना के तहत टेक होम राशन से जुड़ीं उत्तराखंड की सैकडों महिलाओं के लिए नया साल बुरी खबर लेकर आ रहा है. उत्तराखंड सरकार ने नए साल से इस योजना को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं (Women Self help Group) से वापस लेने का निर्णय लिया है. जिससे सैकड़ों महिलाएं बेरोजगार हो गई हैं.
महिलाओं का कहना कि पूरे उत्तराखंड में हजारों महिलाएं टेक होम राशन के जरिए अपना परिवार चला रही हैं. डोईवाला ब्लॉक में ही करीब 8 हजार महिलाएं समूह के जरिए जुड़कर टेक होम राशन का कार्य कर रही हैं. इसी से ही अपना घर परिवार चला रही हैं, लेकिन नए साल से उत्तराखंड सरकार ने समूह की महिलाओं से टेक होम राशन का कार्य वापस ले लिया है. जिससे पिछले 8 सालों से इस योजना से जुड़ी महिलाएं घर पर बैठने को मजबूर हो गई हैं.
टेक होम राशन योजना (Take Home Ration scheme) से जुड़ी महिलाओं का कहना है कि 8 सालों से जिस रोजगार से महिलाएं अपने परिवार का भरण पोषण कर रहीं रही थीं, वो रोजगार अब उनसे छीना जा रहा है. सरकार नए साल में महिलाओं को तोहफे की जगह उनसे रोजगार छीन रही है. उत्तराखंड की सैकड़ों महिलाओं को अब मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःटेक होम राशन योजना पर कांग्रेस मुखर, कहा-योजना बंद कर सरकार महिलाओं का छिनना चाहती है रोजगार
महिलाओं का कहना कि उन्होंने दुकानदारों से लाखों रुपए का राशन उधार ले रखा है, लेकिन सरकार की ओर से इस योजना को कंपनी को दिए जाने पर हजारों महिलाएं कर्ज के बोझ तले दब गई हैं. समूह से जुड़ी उनका आरोप है कि जहां उत्तराखंड की सरकार महिलाओं को रोजगार देने की बात कर रही है तो वहीं समूह से जुड़े सैकड़ों महिलाओं से रोजगार छीना जा रहा है. वहीं, अब महिलाओं ने आगामी 25 दिसंबर से पूरे प्रदेश में आंदोलन करने की चेतावनी दी है.