उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर: लॉकडाउन में महिला समूह बना रहा मास्क और डांगरी - Lockdown in Vikasnagar

विकासनगर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई महिला संगठनों ने मास्क बनाने की पहल की है. महिलाओं का एक ग्रुप करीब 1,000 मास्क बना रहा है. सभी ग्रुप मिलकर करीब 10,000 मास्क प्रतिदिन तैयार कर रहे हैं.

महिला समूह बना रही मास्क और डांगरी
महिला समूह बना रही मास्क और डांगरी

By

Published : Apr 13, 2020, 9:32 AM IST

Updated : Apr 13, 2020, 11:40 AM IST

विकासनगर: कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इसे देखते हुए मास्क की डिमांड भी बढ़ रही है. विकास नगर में कई महिला संगठन मास्क और डांगरी बना रही हैं. इस काम से महिलाओं को कमाई भी हो रही है.

महिला समूह बना रहे मास्क और डांगरी

ग्रामीण विकास विभाग राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूह महिलाओं को रोजगार से जोड़ता है. अब तक ऐसे स्वयं सहायता समूहों द्वारा पहाड़ी अनाज की मार्केटिंग, अचार बनाने, जूट के बैग बनाने के विभिन्न काम किए जा रहे थे. लेकिन, लॉकडाउन से इन सभी का काम बंद हो गया. अब इन महिलाओं ने मास्क बनाना शुरू कर दिया.

महिला जागृति स्वयं सहायता समूह, स्वाभिमानी स्वयं सहायता समूह, सत्यम शिवम स्वयं सहायता समूह और उदिता स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मास्क और डांगरी बना रही हैं. ये महिलाएं रोजाना 10,000 के करीब मास्क व डांगरी तैयार कर रही हैं. इन समूहों की अध्यक्ष श्यामा चौहान, सुमित्रा देवी, राखी ठाकुर और अमृत कौर आदि महिलाएं हैं.

पढ़ें-LOCKDOWN: SI ने गाना गाकर लोगों को किया जागरुक, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉकडाउन पालन करने की अपील
जागृति स्वयं सहायता समूह कि अध्यक्ष श्यामा चौहान ने बताया कि मास्क बनाने का ऑर्डर प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, अपर सचिव रामविलास यादव जी और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जिला प्रबंधक विक्रम सिंह द्वारा दिया गया है. कई समूह की महिलाएं ये काम मिलकर कर रही हैं.

Last Updated : Apr 13, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details