उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खाई में गिरने से महिला और युवक गंभीर रूप से घायल, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर - मसूरी न्यूज

शौच के लिए गई महिला का पैर फिसलने से खाई में जा गिरी. उसे बचाने के प्रयास में एक पुरुष भी खाई में गिर गया. वहीं दोनों का उपचार किया जा रहा है.

हादसा

By

Published : Sep 2, 2019, 7:45 AM IST

Updated : Sep 2, 2019, 12:39 PM IST

मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. रविवार को देर शाम को चुनाखाला के पास एक महिला और एक पुरुष खाई में जा गिरे. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मसूरी पुलिस को 112 नंबर के माध्यम से दी. सूचना के बाद एसआई सूरज कंडारी और नीरज के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से रस्सी के सहारे दोनों को खाई से निकाला. बाद में 108 एंबुलेंस के माध्यम से सेंट मेरी अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है.

एसआई सूरज कंडारी ने बताया कि महिला नीति बिष्ट पत्नी अनिल बिष्ट (40) निवासी विष्णु पुराण मोथरोवाला देहरादून शौच के लिए सड़क किनारे गई थी.अचानक उसका पैर फिसल गया और वह खाई में गिर गई. उसको बचाने के लिए प्रवीन रावत पुत्र विनोद रावत (28) निवासी बंजारावाला पटेल नगर देहरादून भी खाई में जा गिरा. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ेंः बिटक्वाइन हत्याकांड मामलाः चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, 485 रुपये करोड़ का मामला

उन्होंने बताया कि दोनों लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

Last Updated : Sep 2, 2019, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details