देहरादून:8 मार्च को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा. ऐसे में महिला दिवस के मौके पर जहां महिलाओं के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. वहीं इस बार देहरादून जिला प्रशासन एक नई पहल करने जा रहा है. जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लोक प्रशासन से जुड़ेंगी महिलाएं एवं छात्राएं - जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव
8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देहरादून जिला प्रशासन एक अनोखी पहल शुरू करने जा रहा है. जिसमें बेटियों को लोक प्रशासन के क्षेत्र से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल को शहीद का दर्जा देने की मांग, धरने पर बैठा परिवार
जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला दिवस की पूर्व संध्या यानी 7 मार्च को देहरादून कलक्ट्रेट परिसर में महिलाओं और स्कूली छात्राओं को लोक प्रशासन और शासकीय नीतियों के बारे में अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस नई पहल का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्राओं को लोक प्रशासन के तहत होने वाले विभिन्न कार्यों से रूबरू कराकर उन्हें लोक प्रशासन के क्षेत्र से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है.