मसूरी:शहर में एक महिला ने व्यापारी पर उसकी नाबालिग बेटी के शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला मसूरी कोतवाली पहुंची और जमकर हंगामा किया. उधर, व्यापारी पर गंभीर आरोप लगने के बाद मसूरी के सभी व्यापारी मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल के साथ मसूरी कोतवाली पहुंचे और महिला पर व्यापारी को गलत मामले में फंसाने का आरोप लगाया है.
दरअसल, पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी नाबालिग बेटी पार्लर में थी. तभी अकेला देखकर व्यापारी मालिक ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. इस पर उसने भागकर पास की चौकी में जाकर शिकायत की है. पीड़ित महिला ने बताया कि किराए का मकान खाली करने का कोई विवाद नहीं है.
पीड़ित व्यापारी ने सभी आरोपों को झुठलाया: पीड़ित व्यापारी ने बताया कि हर रोज की तरह वह उस दिन भी अपने घर पर ही था. ऐसे में किराएदार महिला ने परिवार और 16 साल की बच्ची के साथ मिलकर उसके खिलाफ षडयंत्र रचा है. उस पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया जा रहा है, जबकि इसके घर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. ऐसे में कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जब महिला उस पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगा रही है, उस समय मैं अपने परिवार के साथ था.
व्यापारी के बचाव में उतरा व्यापार मंडल: रजत अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि महिला व्यापारी के घर में किराए पर रहती है. पिछले काफी समय से किराया भी नहीं दे रही है. इस पर व्यापारी ने महिला से घर खाली करने के लिए कहा, लेकिन महिला घर खाली नहीं कर रही है. व्यापारी मकान मालिक पर बेबुनियाद आरोप लगाकर फंसाने प्रयास कर रही है, जिसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.