उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में महिला ने व्यापारी पर लगाया नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोप, भड़का व्यापारी संघ - मसूरी क्राइम न्यूज

मसूरी में एक महिला ने व्यापारी पर उसकी नाबालिग बेटी के शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इसके बाद मसूरी व्यापार मंडल पीड़ित व्यापारी के बचाव में उतर आया है. मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल का कहना है कि महिला ने व्यापारी पर झूठे आरोप लगाए हैं. इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Mussoorie molestation news
Mussoorie molestation news

By

Published : Sep 14, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 7:07 PM IST

मसूरी:शहर में एक महिला ने व्यापारी पर उसकी नाबालिग बेटी के शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला मसूरी कोतवाली पहुंची और जमकर हंगामा किया. उधर, व्यापारी पर गंभीर आरोप लगने के बाद मसूरी के सभी व्यापारी मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल के साथ मसूरी कोतवाली पहुंचे और महिला पर व्यापारी को गलत मामले में फंसाने का आरोप लगाया है.

दरअसल, पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी नाबालिग बेटी पार्लर में थी. तभी अकेला देखकर व्यापारी मालिक ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. इस पर उसने भागकर पास की चौकी में जाकर शिकायत की है. पीड़ित महिला ने बताया कि किराए का मकान खाली करने का कोई विवाद नहीं है.

दो घंटे हंगामें के दोनों पक्षों में समझौता.

पीड़ित व्यापारी ने सभी आरोपों को झुठलाया: पीड़ित व्यापारी ने बताया कि हर रोज की तरह वह उस दिन भी अपने घर पर ही था. ऐसे में किराएदार महिला ने परिवार और 16 साल की बच्ची के साथ मिलकर उसके खिलाफ षडयंत्र रचा है. उस पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया जा रहा है, जबकि इसके घर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. ऐसे में कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जब महिला उस पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगा रही है, उस समय मैं अपने परिवार के साथ था.

व्यापारी के बचाव में उतरा व्यापार मंडल: रजत अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि महिला व्यापारी के घर में किराए पर रहती है. पिछले काफी समय से किराया भी नहीं दे रही है. इस पर व्यापारी ने महिला से घर खाली करने के लिए कहा, लेकिन महिला घर खाली नहीं कर रही है. व्यापारी मकान मालिक पर बेबुनियाद आरोप लगाकर फंसाने प्रयास कर रही है, जिसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पढ़ें- हरिद्वार में बोरे में मिला महिला का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

उन्होंने कहा कि महिला मानसिक रूप से पीड़ित लगती है. ऐसे में पूर्व में भी कई लोगों को बेबुनियाद आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश की गई है. इसको लेकर महिला को समझाने-बुझाने पर केस को वापस कराया गया. महिला अपने मकान मालिक पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उसे बदनाम करने के साथ उसका मानसिक उत्पीड़न कर रही है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कुछ लोग मसूरी के माहौल को खराब कर रहे हैं, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इस मामले में करीब दो घंटे तक थाने में हंगामा चलता रहा और आखिर में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया.

अगर आपको भी इस प्रकार की कोई समस्या है, तो उत्तराखंड पुलिस कंट्रोल रूम नंबर/इमरजेंसी नंबर 112 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इन नंबरों पर शिकायत के तुंरत बाद सहायता मिल जाएगी.

Last Updated : Sep 14, 2021, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details