उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली महिला को केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित - डोईवाल न्यूज

डोइवाला निवासी सरिता जोशी को सामाजिक क्षेत्र में कार्यों के लिये केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सम्मानित किया.

social worker
डोईवाला निवासी सरिता जोशी

By

Published : Dec 28, 2019, 8:48 PM IST

डोइवाला: सामाजिक क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए डोइवाला निवासी सरिता जोशी को दिल्ली में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया. सरिता को ये सम्मान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा दिया गया. वहीं, सरिता को ये सम्मान दिये जाने पर परिजनों और क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की है.

सरिता जोशी को मिला सम्मान.

सरिता जोशी का कहना है कि वह लंबे समय से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण दे रही हैं. साथ ही सैकड़ों महिलाएं उनसे प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वरोजगार कर ही है. जिससे उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें:विंटर लाइन कार्निवल में लगी दुर्लभ फोटो प्रदर्शनी, दिखा मसूरी का 200 साल पुराना इतिहास

सम्मान मिलने के बाद सरिता जोशी ने कहा कि ये सम्मान उन सभी महिलाओं का सम्मान जो अपने पैरों पर खड़ी हैं. उन्हें उम्मीद है कि इसके बाद महिलाएं और अधिक स्वावलंबन की ओर बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि ये सम्मान मिलने के बाद उनमें एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. वह आगे भी महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करती रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details