देहरादून: उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने 8 जनवरी को राष्ट्रीय चाइल्ड लाइन, नई दिल्ली को पत्र लिखकर बिहार के भागलपुर की रहने वाली एक भिक्षु महिला के परिवारजनों का पता लगाने को कहा था. ये महिला पिछले दो से ढाई सालों से अपने दो बच्चों के साथ जोशीमठ की सड़कों पर भीख मांग कर अपना गुजर-बसर कर रही है.
परिवार से मिलेगी महिला
ऐसे में राहत की बात यह है कि राष्ट्रीय चाइल्ड लाइन, नई दिल्ली के सहयोग से भिक्षु महिला के परिवारजनों का पता लग चुका है. महिला का पति नरेश हरि भागलपुर से उन्हें लेने देहरादून आ रहा है. जिसे बाल आयोग की एक बड़ी सफलता कहा जा सकता है. एक परिवार जो ढाई साल पहले बिछड़ गया था, वह एक बार फिर एक होने जा रहा है. बता दें कि राजधानी देहरादून के सर्वे चौक स्थित वन स्टॉप सेंटर से आज शाम महिला और उसके दो बच्चों को काउंसलिंग और स्वास्थ्य प्रशिक्षण के बाद पति नरेश हरि के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की कविता की हरियाणवी फिल्मों में धूम, लाखों दिल पर कर रहीं राज